एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि महाकाल मंदिर के बाहर रुद्राक्ष बेचने वाली महिलाओं के बीच मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। उसमें मंदिर के बाहर सड़क पर भक्तों को रुद्राक्ष बेचने वाली पारदी समाज की महिलाएं आपस में भिड़ गईं।
मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एक ओर नववर्ष के मौके पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर में पहुंच रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर मंदिर परिसर के बाहर सामान बेचने वाले लोगों के बीच मारपीट का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छह से अधिक महिलाएं आपस में मारपीट करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में महिलाओं की लड़ाई से श्रद्धालु भी भयभीत नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची। फिर पुलिस ने विवाद करने वाली महिलाओं के साथ ही अन्य लोगों को भी सख्ती से यह हिदायत दी कि अगर महाकाल मंदिर परिसर और मंदिर क्षेत्र के आसपास अब इस प्रकार की कोई घटना घटित होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आए दिन होते रहते हैं विवाद
रुद्राक्ष की माला बेचने वाली महिलाओं के बीच विवाद होने की घटना कोई नई नहीं है। इसके पहले भी मंदिर परिसर के बाहर और रामघाट क्षेत्र के कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें भिक्षा मांगने वाले, तिलक लगाने वाले और इसी प्रकार का व्यापार करने वाले कुछ लोग श्रद्धालुओं को घेर लेते हैं। और उनका पीछा तब तक नहीं छोड़ते जब तक वे या तो उनसे कोई सामग्री नहीं खरीद लेते या फिर उन्हें भिक्षा नहीं देते।