विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित घनश्याम गुरु को अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचने का न्योता मिला है। वे महाकाल मंदिर से भस्म, शंख और चांदी के बिल्व पत्र लेकर जा रहे हैं।

अयोध्या में भगवान श्री रामलला 22 जनवरी को प्रतिष्ठित होने वाले हैं। वैसे तो इस महोत्सव को लेकर पूरे देश भर में धूम मची हुई है और चारों ओर विभिन्न प्रकार के आयोजन किया जा रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित घनश्याम गुरु को अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचने का न्योता मिला है। इससे वे काफी खुश हैं और आज शाम विशेष रथ के द्वारा अयोध्या के लिए रवाना होने वाले हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने बताया कि मैं सौभाग्यशाली हूं जिसे अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए न्योता मिला है। मैं इस उत्सव में शामिल होने जा रहा हूं। मैं अपने साथ महाकाल मंदिर से भस्म, शंख और चांदी के बिल्व पत्र लेकर जा रहा हूं। अयोध्या पहुंचने के बाद में यह पूजन की सामग्री राम मंदिर में अर्पित करूंगा।