उज्जैन महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन अब चारों दिशाओं से बगैर बांधा के हो सकेंगे। हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन शिखर दर्शन करते हैं।

उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर शिखर दर्शन के महत्व को देखते हुए महाकाल मंदिर शिखर दर्शन योजना के तहत मंदिर के चारों ओर निर्माण धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। अब मंदिर के शिखर दर्शन बगैर बांधा के स्पष्ट किए जा सकेंगे। उज्जैन के हजारों नागरिक प्रतिदिन महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन करते हैं। लेकिन दर्शन करने के लिए उन्हें महाकाल मंदिर के पूर्व मुख्य द्वार के मेन चौराहे पर आना पड़ता था एवं उन्हें शिखर दर्शन मिलते थे। महाकाल मंदिर के फेज-2 के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य में महाकाल मंदिर शिखर दर्शन योजना भी शामिल है। इसी के तहत मंदिर के चारों ओर निर्माणों को हटाया गया है। उज्जैन सहित देशभर से महाकाल दर्शन को आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अब रुद्रसागर की तरफ से भी ज्योतिर्लिंग महाकाल के शिखर दर्शन स्पष्ट रूप से हो सकेंगे। मंदिर प्रबंध समिति ने परिसर में स्थित देवास धर्मशाला को पूरी तरह से हटा दिया है।