एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि अब दूसरे दिन बचाव कार्य किया जाएगा। स्थानीय निवासी भूपेंद्र थापा, देवेंद्र वर्मा, पंकज वर्मा, सुशील अग्रवाल ने सेना और प्रशासन का आभार जताया।

धारचूला के मल्ली बाजार में भूस्खलन में जमींदोज मकानों से कीमती सामान खोजने का कार्य चल रहा है। सेना की कुमाऊं स्काउट के जवानों और प्रशासन की टीम मलबे में दबे लाखों के गहने और सामान निकालकर प्रभावित परिवारों को सौंपे।
टनकपुर-तवाघाट एनएच पर 28 जुलाई को एलधारा में बोल्डर और मलबा गिरने से मल्ली बाजार स्थित वर्मा सहित छह मकान जमींदोज हो गए थे। प्रशासन ने लोगों को हादसे से पहले सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था लेकिन बोल्डर और मलबे में लोगों का कई कीमती सामान भी दब गया। भारतीय सेना की कुमाऊं स्काउट ने रेस्क्यू अभियान चलाकर 10 से 12 लाख रुपये का कीमती सामान निकालकर प्रभावितों को दिया।