दो साल से रुकी मथुरा-वृंदावन रेल लाइन की जमीन पर अब उत्तर प्रदेश सरकार सड़क बनाएगी। सांसद हेमामालिनी की पहल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके लिए सहमति दे दी है। जल्द ही रेल मंत्रालय द्वारा कार्रवाई पूर्ण कर उत्तर प्रदेश सरकार को सड़क बनाने के लिए जमीन दी जाएगी। भविष्य में सड़क के ऊपर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाकर मेट्रो ट्रेन संचालन की योजना है।

जिले में देश भर से श्रद्धालु मथुरा और वृंदावन में दर्शन करने के लिए आते हैं। वर्तमान में उनके लिए केवल मथुरा तक ही रेल सुविधा है। पहले मथुरा से वृंदावन के लिए भी रेल बस का संचालन होना था। करीब 12 किलोमीटर लंबी मीटर गेज लाइन को सांसद हेमामालिनी की पहल पर दो साल पहले ब्रॉडगेज लाइन में बदलने का कार्य शुरू हुआ था। इस पर हर 35 मिनट में ट्रेन संचालन की योजना थी, लेकिन लोगों के विरोध के चलते ये कार्य बंद हो गया। इसके साथ ही रेल बस का संचालन बंद हो गया।
दरअसल, नगर के लोगों और व्यापारियों का तर्क था कि रेल लाइन बनने से शहर दो हिस्सों में बंट जाएगा। ऐसे में वे एलिवेटेड रेल लाइन बनाने की मांग कर रहे थे। इसकी लागत बहुत अधिक होने के चलते ये काम बंद हो गया।
जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगी सांसद
सांसद हेमामालिनी ने बताया कि दो साल पहले मीटर गेज रेल लाइन उखाड़ ली गई थी। इसके बाद अब जमीन पर कब्जा शुरू हो गया है। पहले जमीन को सुरक्षित करने और लोगों को आवागमन में राहत देने के लिए सड़क निर्माण बहुत जरूरी है। ब्रजवासियों के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी ये सड़क बनने से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगी।