मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के महोली स्थित मासूम नगर में धर्म परिवर्तन की सूचना पर धर्म जागरण समन्वय की टीम पहुंच गई। यहां एक घर में चंगाई सभा हो रही थी। टीम ने पुलिस को सूचना दी तो थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंच गए। टीम ने धर्म परिवर्तन कराने वालों को चेतावनी दी है।
धर्म जागरण समन्वय के विभाग सह संयोजक विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि रविवार को मासूम नगर में ईसाई मिशन द्वारा धर्म परिवर्तन कराने की सूचना प्राप्त हुई। वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो तेर सिंह नामक व्यक्ति के घर पर चंगाई सभा (प्रार्थना सभा) हो रही थी और ईसाई मिशनरियों द्वारा बाइबल बांटी जा रही थी। मौके पर पहुंचे धर्म जागरण के कार्यकर्ताओं को देख चंगाई सभा कराने वाले ईसाई मौके से भाग गए।
मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। धर्म जागरण समन्वय के पदाधिकारियों ने गांव के संभ्रांत एवं प्रतिष्ठित लोगों से पुनः ऐसी घटना होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ रिफाइनरी स्वेता वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक को मौके पर भेजा था। जबरन धर्म परिवर्तन जैसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया न ही इस तरह की कोई तहरीर प्राप्त हुई है।