वाराणसी में करीब एक सप्ताह पहले वायरल हुआ था। इसमें एक बाबा भी अपना विरोध कर रहा था। वह प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहा था। जेसीबी से तोड़फोड़ की जा रही थी।

मणिकर्णिका घाट पर बुलडोजर से मंदिर तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुनर्विकास के काम से जुड़ा यह वीडियो अकांक्षा सिंह रघुवंशी के एकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो आठ सेकंड का है और इसमें बुलडोजर चलते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में आवाज सुनाई देती है… कॉरिडोर के विकास के नाम पर विनाश, देखिए कैसे मंदिरों को गिराया जा रहा है।
इस वीडियो के साथ पोस्ट में दावा किया गया है कि लोग मंदिरों को तोड़ने और पवित्र स्थलों को मिटाने के लिए विरोध कर रहे हैं, जबकि विकास के नाम पर ऐसी कार्रवाई को सही ठहराया जाता है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मणिकर्णिका घाट पर बनने वाले अत्याधुनिक शवदाह गृह का निर्माण कार्य एक अलग एजेंसी कर रही है। कोई मंदिर नहीं तोड़ा गया है। घाट के सभी मंदिरों का सुंदरीकरण किया जाएगा।
घाट के पुनर्विकास पर लगभग 18 करोड़ रुपये कोलकाता के रूपा फाउंडेशन के सीएसआर फंड से खर्च हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई, 2023 को महाश्मशान मणिकर्णिका पुनर्विकास का शिलान्यास किया था। इसमें चुनार के बलुआ पत्थरों और जयपुर के गुलाबी पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है।