मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बाबा विश्वनाथ की विशेष मध्याह्न भोग आरती हुई। इस अवसर पर परंपरागत और सात्त्विक अन्न से बाबा का भोग अर्पित किया गया। मध्याह्न भोग आरती में बाबा विश्वनाथ को खिचड़ी, चिवड़ा, मूंगफली की पट्टी, पापड़ तथा अचार का भोग लगाया गया। भोग अर्पण के बाद विधि-विधान से बाबा की आरती की गई।

मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
मकर संक्रांति: बाबा विश्वनाथ को लगा खिचड़ी आचार, चिवड़ा, मूंगफली और पट्टी का भोग, भक्तों में दिखा उत्साह
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 15 Jan 2026 03:25 PM ISTसार37892 Followersवाराणसी
Makar Sankranti 2026: काशी विश्वनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर मध्याह्न भोग आरती की गई। इस दौरान बाबा को खिचड़ी समेत अन्य चीजों का भोग लगाया गया।

बाबा विश्वनाथ धाम – फोटो : अमर उजाला
विस्तारFollow Us
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बाबा विश्वनाथ की विशेष मध्याह्न भोग आरती हुई। इस अवसर पर परंपरागत और सात्त्विक अन्न से बाबा का भोग अर्पित किया गया। मध्याह्न भोग आरती में बाबा विश्वनाथ को खिचड़ी, चिवड़ा, मूंगफली की पट्टी, पापड़ तथा अचार का भोग लगाया गया। भोग अर्पण के बाद विधि-विधान से बाबा की आरती की गई।Trending VideosAdvertisement

मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। विज्ञापन

बाबा के दर्शन- पूजन के लिए सुबह से मंदिर में भक्तों की कतार लगी रही। इस दौरान लाइन में खड़े श्रद्धालुओं ने महादेव के जयकारे लगाए, जिससे पूरा कॉरिडोर गूंज उठा।