मकर संक्रांति के अवसर पर रामलला को छप्पन भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर अयोध्या में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी और सरयू में स्नान किया।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से श्रीरामलला को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। इसके बाद समस्त प्रसाद को दर्शनार्थियों में वितरित किया गया। स्नान पर्व होने के कारण मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं। सरयू में स्नान का क्रम ब्रह्म मुहूर्त से ही प्रारंभ हो गया। श्रीरामलला के दर्शन के लिए भी अधिसंख्य श्रद्धालु पहुंचे।
इसके अलावा प्रतिष्ठा द्वादशी में सम्मिलित होने आए अनेक लोग अभी भी रामनगरी में ठहरे हुए हैं।

प्रतिष्ठा द्वादशी के आयोजन के कारण बड़ी संख्या में नगर में दर्शनार्थियों का आना जारी है। रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर नगर में तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी मनाई गई। दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए दर्शन का समय भी बढ़ा दिया गया है। दर्शन के लिए मंदिर रामभक्तों की कतार लगी रहती है।
रामलला को छप्पन भोग अर्पित करने के बाद दर्शनार्थियों में वितरित किया गया।

श्रृंगार और पूजन के बाद रामलला भव्य रूप में नजर आए। हर दर्शनार्थी उनकी छवि को बस अपनी नजरों में बसा लेना चाहता था।