थाना मुनि की रेती क्षेत्र के ग्राम भंगला में साईं धाम मंदिर से चांदी का सिंहासन, नाग व छत्र आदि सामान अज्ञात चोर उड़ा ले गए। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षण रितेश साह ने बताया कि बीते बुधवार को मदन लाल गैरोला निवासी ग्राम भांगला, पट्टी दोगी, घेराधार, मुनि की रेती ने लिखित तहरीर दर्ज कराई। जिसमें बताया कि बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने गांव के शिव साईं तिरंगा साईं धाम मंदिर से चांदी का सिंहासन, नाग व छत्र आदि सामान चोरी कर लिया है। लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि घटनास्थल थाना मुनि की रेती से करीब 60 किमी दूर स्थित है। अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है।