मंदिर के पास साधु की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। साधु का पूर्व फाैजी से मंदिर में रहने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी की तलाश की जा रही है।

मथुरा के बरसाना कमई रोड पर खेतों में बने हनुमान मंदिर में रहने को लेकर पूर्व फौजी ने मंगलवार को साधु की हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस के साथ एसपी देहात व सीओ घटनास्थल पर पहुंचे। मकान स्वामी ने पूर्व फौजी पर हत्या के आरोप लगाए। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई।
बरसाना से कमई जाने वाले रोड पर 108 कुटिया के पास राजू उर्फ राधा रमण दास के खेत पर बने हठीले हनुमान मंदिर की सेवा पूजा साधु रामदास उर्फ बिहारी (55) 20 साल से कर रहे थे। सोमवार की शाम को जट्टारी के पास एतबरपुर गांव के प्रताप सिंह फौजी से मंदिर में रहने को लेकर विवाद हो गया। साधु रामदास से कहने लगा कि इस मंदिर में मैं रहूंगा। दोनों में शाम को हुए विवाद को खेत स्वामी ने समाप्त करा दिया।
सुबह खेत स्वामी व उसके परिजन खेत पर पहुंचे तो वहां साधु रामदास का शव लहूलुहान हालात में मंदिर के पास पड़ा मिला। साधु की हत्या की सूचना पर थाना प्रभारी राजकमल बालियान के साथ कस्बा इंचार्ज घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन व सीओ आलोक कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
साधु का शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि प्रथम दृष्टया साधु की हत्या ईंट मारकर की गई प्रतीत होती है। खेत स्वामी के अनुसार आरोपी की तलाश को पुलिस टीम लगा दी गई। शीघ्र ही घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।