बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बाबा अवनीनाथ महादेव मंदिर के पुजारी का शव झाड़ी में मिला है। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर आसपास में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

priest dead body found in bush suspicion of murder in ballia

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से बड़ी खबर आ रही है। जनपद के बांसडीह कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़सरी स्थित बाबा अवनीनाथ महादेव मंदिर के पुजारी का खून ले लथपथ शव मिलने से मंगलवार की सुबह सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। बाबा अवनीनाथ महादेव के पुजारी सिंगारी दास का मंदिर के कुछ दूरी पर ही झाड़ी में रक्तरंजित शव मिला। सुबह राहगीरों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। उधर, पुजारी की हत्या कर शव झाड़ी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। पुजारी सिंगारी दास सोमवार से गायब थे। लोगों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand