मां नंदा-सुनंदा के जयकारों के साथ बुधवार को भीमताल में माता नंदा-सुनंदा को डोला निकाला गया।

Maa Nanda Sunanda dola in Bhimtal

मां नंदा-सुनंदा के जयकारों के साथ बुधवार को भीमताल में माता नंदा-सुनंदा को डोला निकाला गया। श्री 10008 वनखंडी महाराज आश्रम भीमताल से डोला मल्लीताल बाजार, तिकोनिया और डांठ से वापस आश्रम लाया गया। माता के डोले के नगर भ्रमण के दौरान महिलाएं कुमाऊंनी परिधान और पुरुष  कुर्ता-पैजामा और टोपी पहनकर माता के भजनों पर झूमते रहे। साथ ही महिलाएं झोड़ा-नृत्य पर थिरकते हुए नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand