4 जनवरी अमृतसर( पूनम) मजीठ मंडी के बाजार गंडा वाला में स्थित प्राचीन ठाकुरद्वारा श्री राम मंदिर में 7 दिनों का भागवत महापुराण की कथा का आरंभ हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रधान श्री पुष्करणा जी ने बताया कि यह मंदिर लगभग 200 साल पुराना है जिसमें भागवत महापुराण की कथा रखी गई है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह कथा 4 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी तक मंदिर में चलेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने का मात्र एक रास्ता है वह है धर्म जिसके लिए उनकी ओर से यह पहल की गई है। इस मौके पर भारी संख्या में संतों ने पहुंचकर गद्दी व्यास पर बैठे पंडित जी से भागवत महापुराण की कथा सुनी। इस मौके पर कलश यात्रा भी निकाली गई संतो की बात करें तो आज श्री आरती देवा जी महाराज पहुंचे। इस मौके पर विनोद कुछ करना मोहल्ला सोहन लाल राजेश अरोड़ा राकेश अरोड़ा राजेश शर्मा अमन पुष्कर संदीप अरोड़ा श्रीकांत अश्विनी शर्मा आदि लोग मौजूद थे