उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का भस्म आरती का शृंगार जिसने देखा, देखता ही रह गया। शुक्रवार को बाबा महाकाल का शृंगार चांदी के वर्क से किया गया। उन्होंने चांदी का मुकुट भी धारण किया था।

पोष शुक्ल पक्ष की नवमी शुक्रवार को भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का कुछ ऐसा शृंगार किया गया कि श्रद्धालु बाबा महाकाल के इस स्वरूप को देखते ही रह गए। इस दौरान पहले बाबा महाकाल का तिलक लगाकर शृंगार हुआ। फिर उन्होंने भस्म रमाई। उसके बाद चांदी का मुकुट पहनाकर बाबा महाकाल के इस दिव्य स्वरूप के भक्तों को दर्शन करवाए गए।