भगवान शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मे 5000हजार भक्तो कराया गया भोज कल संग्रामपुर के मिसिरपुर मजरे भैरवपुर मे भगवान शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे 5000हजारों भक्तो को भोजन कराया गया ।यह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे भगवान शिव लिंग के साथ उनके परिवार मे पार्वतीजी ,पुत्र गणेश व कार्तिकेय की मूर्तियां स्थापित करके एक मंदिर बनाकर ब्राह्मण भोज किया गया ।इस कार्यक्रम के आयोजक साधुसंत समाज न्यूज प्रदेश संयोजक उत्तर प्रदेश शमशानी बाबा ने बताया कि त्रिकाल धारी भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम करके ब्राह्मण भोज किया गया ।जिसमे 5000भक्तों ने इस कार्यक्रम प्रसाद ग्रहण किया ।इस कार्यक्रम सहयोगियों मे रवी,शनी,राहुल, अतुल,स्वयं संस्कार, अनिरुद्ध, भानू दूबे ,राम मोहन ,श्याम मोहन,सहित परिवार एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।