वृंदावन (मथुरा)। जैसे ही वसंत पंचमी की शुरुआत हुई, ब्रजभूमि में होली के रंग बिखरने लगे। इस समय यहां का हर कोना भक्तिमय और रंगमय हो गया है।

फाग महोत्सव की धूम पूरे क्षेत्र में अपने चरम पर है। श्री राधावल्लभ मंदिर जो भक्ति और आस्था का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है, इस समय श्रद्धालुओं से खचाखच भरा है। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु अपने आराध्य राधा-कृष्ण के प्रेम में डूबकर होली खेलने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं।

ब्रज की होली की बात ही कुछ अलग है। यहां होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं बल्कि भक्ति और प्रेम का सबसे पवित्र प्रतीक बन जाता है। श्री राधावल्लभ मंदिर में फुलेरा दूज से गुलाल की होली शुरू हुई। हर रोज यहां वातावरण भक्ति रंग से रंग जाता है। भक्तगण अबीर-गुलाल के रंग में सराबोर होकर नाच-गाने में लीन नजर आते हैं। मंदिर के तिलकायत अधिकारी मोहित मराल गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में हर दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। ब्रज की होली का जादू ऐसा है कि देश-विदेश से लोग इसे देखने और इसमें भाग लेने के लिए आते हैं। शृंगार आरती के बाद मंदिर में भक्तों पर गुलाल बरस रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand