नशा मुक्ति अभियान के तहत ब्रह्मकुमारी सेवा संस्थान ने चंदेली गांव में नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। वहीं, ग्रामीणों के साथ ही युवआों को नशे से दूर रहने की सलाह दी।चंदेली गांव में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी सेवा संस्थान की सुषमा बहिन, प्यारी देवी, भानु भाई, करम भाई ने कहा कि नशे से खासकर युवाओं की मानसिक, शरीरिक एवं आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं वहीं समाज में अपराध, पारिवारिक कलह बढ़ता ही है। सुषमा बहन ने कहा आत्मचिंतन, सकारात्मक सोच व नैतिक मूल्यों के माध्यम से नशे से दूर रहा जा सकता है।प्यारी देवी ने महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि यदि महिलाएं जागरूक हों तो परिवार को नशे से बचाया जा सकता है। भानु भाई व करम भाई ने युवाओं से नशे से दूरी बनाकर शिक्षा, खेलकूद एवं रचनात्मक गतिविधियों में आगे बढ़ने का संदेश दिया।