कनखल में वन गुर्जरों की झोपड़ी में आग लगने से कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।

Haridwar News Fire broke out in huts In Bairagi Camp four burnt to ashes People panic

हरिद्वार में कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में झोपड़ियों में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग से चार झोपड़ियां जलकर राख हो गई, जबकि एक पशु भी आंशिक रूप से झुलस गया। दमकल विभाग की टीम ने करीब एक डेढ़ घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस दौरान टीम ने आठ लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला।

वन गुर्जरों की झोपड़ी में आग लगने से कई परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand