Covid-19 से पिता की मौत के बाद उनकी दो बेटियों ने उन्हें बेहतरीन श्रद्धांजलि दी है। दरअसल पिता की मौत के बाद इन दोनों बहनों ने पिता के द्वारा लिखे गये आखिरी शब्दों को अपने शरीर पर गुदवा लिया। दो बहनों के शरीर पर बने इस टैटू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर दोनों बेटियों की कहानी को पढ़ने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और अपने किसी चाहने वाले को खोने को लेकर अपनी कहानी भी शेयर की है।
पिता के प्रति सम्मान और उनके प्यार को दिखाने वाले इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर अन्ना हर्प ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि उनके पिता का निधन 5 महीने पहले हुआ था। मौत से पहले पिता ने अस्पताल के बिस्तर पर पड़े-पड़े ही पर एक नोट में लिखा था कि ‘It has been such a good life’
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे अन्ना और उनकी बहन ने पिता के लिखे इन आखिरी शब्दों को अपने शरीर पर टैटू के रुप में गुदवाया है। अपने पिता के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरों की एक क्लिप भी अन्ना ने शेयर की है। इस वीडियो क्लिप पर लिखा गया है कि ‘ उनकी मुस्कुराहट के बिना जिंदगी में खालीपन है, जो हास्य और प्यार वो दूसरों में घोलते थे। मैं काफी कृतज्ञ हूं कि वो मेरे पिता थे..मैं उन्हें हमेशा मिस करुंगी।’