पांच जून से डॉ. राम विलास दास वेदांती बाल्मीकीय रामकथा करेंगे। जनसहयोग और कार्यक्रम में साझेदारी को लेकर आयोजक मंडल ने रविवार को बैठक की और सदस्य व पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया। गोवर्धन हॉल प्रेमनगर आश्रम में आयोजित बैठक में आयोजकों ने समय और स्थान तथा श्रोता श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर रूपरेख बनाई। बैठक के पूर्व आयोजन मंडल के सदस्यों ने कथा स्थल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसमें टेंट से लेकर आगंतुकों के पंजीकरण और उनके ठहरने की आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। आयोजन मंडल में शामिल सुनील सिंह, सीए आशुतोष पांडेय, रंजीता झा आदि ने कलश यात्रा के लिए पंजीकरण फॉर्म उपलब्ध करवाया। इसके तहत यह व्यवस्था की जा रही है कि जितनी संख्या कलश यात्रा में शामिल होगी उसी अनुसार व्यवस्था दी जाएगी। कलश यात्रा को लेकर रूट प्लान और सभी के कथा स्थल पर एकत्र होने की सूचना आदि प्रसारित करने की जिम्मेदारी भी तय की गई।