बार-बार टूटी परंपरा
14 सितंबर 2006 – सेवायत ने ठाकुरजी को जींस और टीशर्ट धारण कराई, मोबाइल पकड़ाया।
03 जनवरी 2015 – सेवायत ने राजभोग दर्शनों में बनाया कृत्रिम फूलों का बंगला।
07 जनवरी 2015 – श्रद्धालुओं को जगमोहन से दर्शन कराए।
20जनवरी 2015- श्रद्धालुओं को जगमोहन में लगे कटघरे के अंदर से दर्शन कराए, मंदिर प्रबंधन ने सेवायत को नोटिस देकर लगाया दंड।
31 जून 2015 – प्रदेश के प्रमुख सचिव अलोक रंजन और जिले के अधिकारियों को मंदिर परिसर में कुर्सी मेज लगाकर कराया भोजन।
09 अगस्त 2016 – मंदिर के सेवायत ने मंदिर परिसर में यजमान के बेटे का विवाह कराया।
11 मई 2018- सेवायत द्वारा मंदिर के निज गर्भ गृह में जल भरकर नौका विहार करने पर तोड़ी परंपरा।
25 दिसंबर 2021-दर्शन खुलने से पूर्व मंदिर के जगमोहन से श्रद्धालुओं को दर्शन कराए गए।
