सावन महीने की तैयारियों को लेकर रविवार को काशी विश्वनाथ धाम परिसर में अफसरों की बैठक हुई। शिव भक्तों और कांवड़ियों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

मंडलायुक्त वाराणसी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथिन इत्यादि का धाम में प्रवेश आज यानी रविवार से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में उपस्थिति मंदिर प्रशासन के लोगों ने इसके लिए अधिकारियों को आश्वस्त भी किया।
इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 10 अगस्त से किसी भी प्रकार का प्लास्टिक जैसे दूध के पात्र अथवा फूल-माला के पात्र लेकर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश धाम परिसर में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने यह कहा कि यह कठोरता से सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक के दाैरान आगामी सावन माह के मद्देनजर शिव भक्तों और कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए भी कई निर्णय लिए गए। सीईओ ने भक्तों की सुरक्षा और उनकी सहूलियत को लेकर व्यवस्थाओं को समय रहते चाक-चाैबंद करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा होगी दुरुस्त
सावन महीना जो 11 जुलाई से शुरू होकर नाै अगस्त तक रहेगा, इस पूरे अवधि में प्लास्टिक की अन्य वस्तुएं यथा प्लास्टिक के लोटे आदि का भी धाम में प्रयोग हतोत्साहित किया जाएगा। 10 अगस्त 2025 से किसी भी प्रकार का प्लास्टिक यथा दूध का पात्र अथवा फूल-माला का पात्र लेकर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश धाम परिसर में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।