इस बार रंगभरी एकादशी पर अयोध्या, काशी और मथुरा के विशेष गुलाल बरसेंगे। अयोध्या से रामभक्त मंडली की ओर से तैयार किया गया विशेष अबीर-गुलाल आएगा तो वहीं, मथुरा कारागार में बंदियों के हाथों से तैयार हर्बल अबीर बाबा को अर्पित किए जाएंगे।

रंगभरी एकादशी पर त्रिपुरारी के भाल तीन-तीन पुरियों का गुलाल सजेगा। 20 मार्च को महंत आवास से निकलने वाली बाबा विश्वनाथ की पालकी यात्रा में इस बार काशी के साथ अयोध्या के कर्मकांडी ब्राह्मण आचार्य अनिल तिवारी भी भेजेंगे अबीर-गुलाल। मथुरा के कैदियों का तैयार किया गया गुलाल काशीपुराधिपति को होगा अर्पितग। अयोध्या से रामभक्त मंडली की ओर से तैयार किया गया विशेष अबीर-गुलाल आएगा। वहीं, मथुरा कारागार में बंदियों के हाथों से तैयार हर्बल अबीर बाबा को अर्पित किए जाएंगे।