वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम में गुरुवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, गृहमंत्री अमित शाह और कलराज मिश्र ने एक- एक कर मत्था टेका। बाबा का दर्शन- पूजन कर आशीर्वाद लिया।

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में इन दिनों दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। गुरुवार को काशी विश्वनाथ धाम में दिग्गजों के दर्शन- पूजन का सिलसिला जारी रहा। यहां महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका।