ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे के दो साल पूरे होने पर इसके मुक्ति आंदोलन की टीम ने बाबा विश्वनाथ की पूजा करके मंदिर निर्माण को लेकर सामुहिक प्रार्थना की है। इस दौरान हिंदू पैरोकार और चारों वादी महिलाएं मंदिर पहुंचे और रूद्राभिषेक किया।
 

Wished for liberation of Gyanvapi by worshiping Baba Vishwanath

ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे के दो साल होने पर ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन की टीम ने विधिवत पूजा की। बाबा से सामूहिक प्रार्थना कर मंदिर के निर्माण के लिए कामना की और ज्ञानवापी की मुक्ति का संकल्प लिया। श्रीआदि विश्वेश्वर मुक्ति विद्वत संघ के बैनर तले ज्ञानवापी मामले में हिंदू पैरोकार डॉ. सोहनलाल आर्य के नेतृत्व में चारों वादी महिलाएं शाम को विश्वनाथ धाम पहुंची। व्यास जी के तहखाने में श्रीआदि विश्वेश्वर महादेव का पूजन अर्चन किया। नंदी की पूजा करने के बाद रुद्राभिषेक किया। इसके बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर ज्ञानवापी की मुक्ति की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand