हृषिकेश नारायण भरत भगवान मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज और तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव महाराज और आचार्य बालकृष्ण महाराज से पतंजलि योगपीठ में शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान उन्होंने बाबा रामदेव को हृषिकेश नारायण भरत भगवान के होने वाले पांच दिवसीय वसंत महोत्सव-2026 का स्नेह निमंत्रण भेंट किया। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड के ग्राम देवता हृषिकेश नारायण भरत भगवान को माना है। हृषिकेश नगरी मेरी कर्मभूमि भी रही है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हृषिकेश ऋषि-मुनियों की तपस्थली रही है, जहां त्रिवेणी का संगम है, जहां भरत भगवान भरत मंदिर के चारों धाम का फल 108 परिक्रमा करने से फल प्राप्त हो जाता है, ऐसी तीर्थनगरी में हमें जाने का सौभाग्य महंत की ओर से मिल रहा है।