बाबा महाकाल के भक्तों के लिए एक विशेष सुविधा की भी शुरुआत कल रविवार से होने वाली है, जिसके तहत अब उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर मे ही मालवा का प्रसिद्ध दाल-बाटी-चूरमा मिलेगा। इसके लिए महाकाल लोक में स्ट्रीट फूड हब ‘अवंतिका प्रसादम्’ बनाया गया है। जिसका उद्घाटन कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा किया जाएगा।

उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा 89 दुकानों का यह हब तैयार करवाया गया। यहां मालवी व अन्य व्यंजनों के लिए करीब 50 फूड स्टाल दिए गए हैं। यहां पोहा सहित कई व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसे देश का सबसे अच्छा क्लीन स्ट्रीट फूड हब कहा जा रहा है। अवंतिका प्रसादम् के लिए भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा अनुदान राशि की गई थी। यहां उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी स्टाल उपलब्ध करा रही है। बताया जाता है कि यहां स्वच्छ, सुरक्षित व गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ ही मिलेंगे। इसके लिए आवंटन में बाकायदा शर्ते रखी गईं हैं। कुछ माह पूर्व ही प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त डा. सुदाम खाड़े भी ‘अवंतिका प्रसादम् केंद्र’ का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने इस काम की खूब सराहना की थी। स्ट्रीट फूड हब ‘अवंतिका प्रसादम्’ में मालवा के व्यंजनों के लिए छोटे-बड़े साढे चार दर्जन फूड स्टाल बनाए गए हैं। इन स्टालों में श्रद्धालुओं को मालवा का प्रसिद्ध व्यंजन दाल-बाटी- चूरमा के साथ पोहा और अन्य व्यंजन मिलेंगे। सीएम मोहन यादव कल 7 जनवरी को ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र श्री महाकाल महालोक परिसर में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। वे मंच से 218 करोड़ 76 लाख रुपये के 187 विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सीएम स्ट्रीट फूड हब ‘प्रसादम्’ का लोकार्पण भी करेंगे।