दौर के एक दानदाता ने महाकालेश्वर मंदिर के नंदी मंडपम में स्थापित श्री नंदी जी के स्टैंड पर चांदी की परत लगवाई है। 11 किलो 650 ग्राम चांदी से ये काम हुआ है।

Ujjain: stand of Baba Mahakal's Nandi ji also became silver, devotees covered it with about 11.650 kg silver

बाबा भोलेनाथ भले ही भोले हों और हर तरह की मोह माया से दूर हों लेकिन उनके भक्त आए दिन उन्हें सोना चांदी व अन्य आभूषण अर्पित करते ही रहते हैं। अब बाबा महाकाल के कुछ भक्तों ने उनके नंदी जी के स्टैंड को भी चांदी का बना दिया है। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की जनसंपर्क अधिकारी गोरी जोशी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में इंदौर से पधारे सुरेश भदौरिया, अमलतास इंडेक्स ग्रुप द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी मंडपम में स्थापित श्री नंदी जी के स्टैंड पर चांदी की परत लगवाई गई। दानदाता द्वारा बताए अनुसार इस चांदी का कुल वजन 11 किलो 650 ग्राम है व राशि 9 लाख 66 हज़ार 950 है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से दानदाता का सम्मान किया गया व विधिवत रसीद प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand