राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए उज्जैन के साधु संत शुक्रवार को बाबा महाकाल की पूजा कर और उनका आशीर्वाद लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो गए। इससे पहले संतों ने महाकाल लोक का भी भ्रमण किया।

Ram Mandir Pran Pratishtha: sages and saints of Ujjain left for Ayodhya with blessings of Baba Mahakal

अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए शुक्रवार की सुबह साधु संतों का एक दल उज्जैन से अयोध्या के लिए रवाना हुआ। लेकिन इसके पहले संतों ने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन, अभिषेक कर उनका आशीर्वाद लिया। फिर उसके बाद वे अयोध्या जाने के लिए रवाना हुए। अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की खुशियां वैसे ही साधु संतों के चेहरे से नजर आ रही थीं। संतों के मुताबिक, लगभग 550 वर्षों के बाद यह सुख अवसर आया है, जब भगवान श्री राम लला मंदिर में विराजमान होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand