भवाली। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बृहस्पतिवार को परिवार के साथ कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज का आशीर्वाद लिया। कैंचीधाम के ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने मंत्री को मंदिर के दर्शन कराएं। मंत्री ने मंदिर की दिनचर्या की जानकारी ली। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। चाय बागान के बबलु उप्रेती ने उन्हें बागान की चाय भेंट की। मंत्री शेखावत ने बताया कि वह दूसरी बार कैंची में बाबा के दर्शनों के लिए आए हैं।