जयगुरुदेव बाबा उमाकान्त महाराज ने उज्जैन में नामदान की अमृत वर्षा की। तीन दिवसीय वार्षिक भंडारे के पहले दिन उन्होंने शाकाहारी बनने की सीख भी दी।

उज्जैन में बाबा जय गुरुदेव के पिंगलेश्वर स्थित आश्रम पर तीन दिवसीय वार्षिक भंडारे की शुरुआत रविवार से हुई। पहले दिन विश्व विख्यात निजधामवासी बाबा जयगुरुदेव जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत बाबा उमाकान्त महाराज ने अपने अनुयायियों पर नामदान की वर्षा की।