त्यूणी। बाणा गांव में बाशिक महासू देवता की पालकी आज सोमवार को पहली बार आएगी। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। बाणा गांव में काली माता का मंदिर है। बाशिक महाराज काली माता के निमंत्रण पर उनके मेहमान के रूप में गांव में पधारेंगे। काली माता के भंडारी लछराम राणा ने बताया कि उनके जीवन में पहली बार बाशिक महासू देवता की पालकी माता के आग्रह पर गांव में आ रही है। खत बाणाधार के स्याणा कुंवर सिंह राणा ने बताया कि काली माता के कार सेवक देवता के आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। बताया कि गर्मी के सीजन को देखते हुए पेयजल आपूर्ति, सफाई, शौचालय आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।