बागेश्वर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद की ओर से होने वाले उत्तरायणी कौथिग के लिए बागेश्वर के बागनाथ धाम से दिव्य ज्योति रवाना हो गई है। ज्योति से उत्तरायणी कौथिग का शुभारंभ होगा।
लखनऊ में पर्वतीय महापरिषद के उत्तरायणी कौथिग का आगाज बाबा बागनाथ के दरबार से ले जाई गई दिव्य ज्योति होता है। दिव्य ज्योति ले जाने के लिए लखनऊ से धर्माचार्य बृहस्पतिवार को बागेश्वर पहुंच गए थे। शुक्रवार को मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शीशे से बने विशेष पात्र में दिव्य ज्योति ले जाई गई। लखनऊ में मेला समापन तक अखंड ज्योति जलती रहेगी।
मेला समिति के गणेश चंद्र जोशी ने बताया कि पिछले 17 साल से लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग का आयोजन किया जा रहा है। ज्योति रवाना करते समय बागनाथ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नंदन सिंह रावल और पुजारी समाज मौजूद था।