विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांदे ने कहा कि समय आ रहा है जल्द ही सनातन पर हो रहे प्रहार और मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं का जवाब दिया जाएगा।

विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांदे ने बांग्लादेश के हालात पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विश्व भर के मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी सवालों के घेरे में है। कहा कि समय आ रहा है जल्द ही सनातन पर हो रहे प्रहार और मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं का जवाब दिया जाएगा। बता दें कि विहिप नेता शांतिकुंज परिवार की ओर से चल रहे शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।