बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव में तीन महिलाएं बेहोश हो गईं। यह दिल्ली, हिसार और हरियाणा से दर्शन करने आई थीं। Three women fainted due to crowd pressure at Banke Bihari temple in Vrindavan

तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में ठा. बांकेबिहारी मंदिर में सोमवार शाम तीन महिलाएं भीड़ के दबाव में बेहोश हो गईं। आनन-फानन उन्हें भीड़ से निकालकर उपचार को ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तबीयत में सुधार होने पर महिलाएं वापस लौट गईं। बांकेबिहारी चौकी मार्ग से लेकर विद्यापीठ चौराहा तक सोमवार को श्रद्धालुओं की शाम की पाली में दर्शन को भीड़ हो गई। इस भीड़ के दबाव और उमस भरी गर्मी के कारण बांकेबिहारी गेट संख्या एक पर शाम आठ बजे करीब सोनिया (42) निवासी फरीदाबाद, हरियाणा और मंदिर के भीतर अंजू (40) पत्नी शेखर निवासी दिल्ली और विमला रानी (65) पत्नी नत्थी राम निवासी हिसार, हरियाणा बेहोश हो गईं। एक-एक कर बेहोश हुईं इन महिलाओं को तत्काल मंदिर में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। ओआरएस के घोल, इंजेक्शन व दवाओं के बाद इनकी तबीयत में सुधार हुआ। इसके बाद रात नौ बजे करीब इन्हें घर को रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand