अक्षय तृतीया पर्व को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में व्यापक सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे।
 

Akshaya Tritiya 2025 Strong Security Arrangements In Bankebihari Vrindavan Divided Into Three Zones And 10 Sec

वृंदावन में अक्षय तृतीय पर ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शनों के लिए आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को जिलाधिकरी और एसएसपी ने बांके बिहारी मंदिर के आसपास के स्थलों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। पुलिस ने वृंदावन को तीन जोन और नौ सेक्टर में विभाजित किया है। 

सोमवार को जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक सिंह बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पैदल गश्त भ्रमण किया। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को तीन जोन और 9 सैक्टर में बांटा है। इसके साथ ही ट्रैफिक और यमुना के घाटों पर सुरक्षा को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

इसके लिए दूसरे प्रदेश से भी पुलिस फोर्स की मांग की। स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की कंपनी को भी मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मंदिर में भीड़ का दबाव अधिक न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश एसएसपी ने अधीनस्थों को दिए।

यमुना में स्नान करने वाले घाटों पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया जाएगा। लोगों को यमुना के गहरे पानी में स्नान करने के लिए रोका जाएगा। एसएसपी और डीएम ने मंदिर के सेवायतों के साथ बैठक की और उनसे सुझाव मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand