बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षा गार्डों ने लेखपाल के साथ मारपीट कर दी। परिजनों को भी बख्शा। उनके भी चोटें आईं हैं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Security guards beat up Lekhpal in Bankebihari temple

वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर में सुरक्षा गार्डों ने मंदिर में परिवार सहित दर्शन करने पहुंचे लेखपाल और उनके परिजन के साथ मारपीट कर दी। नायब तहसीलदार के अर्दली और लेखपाल के परिजन चोटिल हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिटी मजिस्ट्रेट से की तो उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात सुरक्षा गार्डों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार संजय कुमार जोकि लेखपाल वीआईपी प्रोटोकॉल हैं। अपने सहयोगी सौरव कुमार (पीएस) और अन्य परिजन के साथ 15 मार्च को बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। जब वह गेट नंबर 2 और 4 के बीच स्थित प्रवेश द्वार पर पहुंचे तो वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। 

लेखपाल ने जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। परिजन और उनके साथ आए नायब तहसीलदार के अर्दली विनोद कुमार ने बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की। उनके चोटें भी आईं हैं।

रविवार को भी हुई थी मारपीट
बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को भी मारपीट हुई थी। धक्का-मुक्की के चलते दो लोगों में विवाद हो गया। उसके बाद मारपीट हो गई। पुलिस ने किसी प्रकार मामले को संभाल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand