मथुरा के वृंदावन स्थित ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दवाब में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंच गई।

वृंदावन के ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आए मेरठ के श्रद्धालु की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह मंदिर से निकलते समय गेट के पास अचेत होकर गिर गए। परिजन उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव लेकर चले गए।
मेरठ जिले के मवाना में निलोहा से 50 लोग वृंदावन में मंदिरों के दर्शन के लिए आए थे। इनमें कृपाल (55) पुत्र शेर सिंह अपने छोट भाई ओमप्रकाश और भतीजे टीटू के साथ आए थे। भतीजे टीटू ने बताया कि शाम को सभी लोग ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।
मंदिर में दर्शन के लिए जैसे ही सभी लोग अंदर घुसे तो भीड़ के बीच चाचा ओमप्रकाश की तबीयत बिगड़ने लगी। दर्शन के बाद वह जैसे ही गेट नंबर चार पर पहुंचे तभी वह अचेत होकर गिर गए। मंदिर में मौजूद चिकित्सकों को तत्काल बुलाया गया, जिन्होंने देखने के बाद हाथ खड़े कर दिए और जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। तुरंत ही एंबुलेंस से उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों ने प्रथमदृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। मौत की जानकारी होते ही भाई और भतीजे रोने चिल्लाने लगे। पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो परिजन ने इन्कार कर दिया। पुलिस को लिखकर दिया कि वह शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते हैं।
इसके बाद वे शव लेकर अपने घर चले गए। मंदिर प्रबंधन की ओर से पूरी घटना का वीडियो भी जारी किया गया है। इसमें ओमप्रकाश अचानक गेट के पास गिरते हुए स्पष्ट नजर आ रहे हैं। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालु की मौत प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक से हुई है। सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि मंदिर में भीड़ नहीं थी। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को लेकर चले गए।