महिला श्रद्धालुओं का आरोप है कि मंदिर में तैनात एक महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें धक्का दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मौके पर अन्य सुरक्षा गार्ड भी पहुंच गए। मारपीट कर दी।

मथुरा के वृंदावन में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार सुबह दिल्ली से आए श्रद्धालुओं और मंदिर में तैनात महिला सुरक्षा गार्डों के बीच मारपीट हो गई। इसमें तीन श्रद्धालु घायल हो गए।
दिल्ली के पांडव नगर निवासी एक श्रद्धालु महिला अपने परिवार और साथियों के साथ दर्शन के लिए सुबह लगभग आठ बजे मंदिर पहुंचीं। महिला श्रद्धालुओं का आरोप है कि मंदिर में तैनात एक महिला सुरक्षा गार्ड ने उन्हें धक्का दिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो मौके पर अन्य सुरक्षा गार्ड भी पहुंच गए और कथित तौर पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान एक महिला के कपड़े फट गए, जबकि तीन महिलाओं के चोट आईं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड उन्हें जबरन बांकेबिहारी मंदिर पुलिस चौकी ले गए और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। साथ ही अभद्रता की। दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी। सीओ संदीप सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।