बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी का भोग प्रसाद तैयार करने के लिए हाईपावर्ड कमेटी ने स्थायी रूप से हलवाई रखने के निर्देश दिए थे। इसके बाद उपसमिति की ओर से इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है।

ठाकुर श्री बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी के भोग प्रसाद के लिए अब स्थायी रूप से हलवाई की व्यवस्था करने की कवायद शुरू हो गई है। उपसमिति बनते ही इस दिशा में कार्य किया जाना है। इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा। इससे ठाकुर जी के भोग में मिलावट नहीं हो पाएगी।
ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने मंदिर में ही ठाकुरजी का भोग प्रसाद तैयार करने के लिए स्थायी रूप से हलवाई रखने के निर्देश दिए थे। अब इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा। इस काम को मंदिर के मैनेजर और कमेटी के सेवायत सदस्य देखेंगे।
ठाकुरजी के भोग प्रसाद में किसी प्रकार की मिलावट न हो इस बात पर विशेष नजर रखी जाएगी। समिति के सेवायत सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि समिति अध्यक्ष द्वारा तय की गई उपसमिति में प्रबंधक मुनीश शर्मा, राजभोग सेवाधिकारियों में श्रीवर्धन गोस्वामी, शैलेंद्रनाथ गोस्वामी, शयनभोग सेवाधिकारियों में दिनेश गोस्वामी, विजय कृष्ण गोस्वामी काे रखा गया है। समिति हलवाइयों से आवेदन लेकर नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरी करेगी।