बांके बिहारी के दर्शन के लिए लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मंदिर के बाहर लगी बड़ी स्क्रीन पर लाइव दर्शन किए जा सकेंगे। दर्शन के साथ मोहनभोग प्रसाद भी बांटा जाएगा।

You can have darshan of Thakurji from the comfort of your home.

वृंदावन में आने वाले श्रद्धालु जल्द ही श्री बांकेबिहारी जी के घर बैठकर दर्शन का लाभ ले सकेंगे। मंदिर के आसपास खड़े श्रद्धालु भी बड़ी स्क्रीन पर अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मोहनभोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा। कमेटी ने इस दिशा में कार्य करने की अनुमति दे दी है।

हाईपावर्ड प्रबंध कमेटी की बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में यह तय किया गया। कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने जहां एक ओर लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत दी है तो वहीं यह भी आदेश दिए हैं कि श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर से दर्शन कराने के लिए मंदिर के पास तिराहों और चौराहों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे बाहर खडे़ लोगों को ठाकुरजी के दर्शन होते रहें। इसके लिए सुयोग्य मीडिया के पदाधिकारियों ने लाइव प्रस्तुतिकरण स्क्रीन पर दर्शाया।

कमेटी अध्यक्ष का कहना है कि मंदिर में हलवाई किस तरीके से प्रसाद बनवाएं, उसका व्यय किस तरीके से किया जाए और किस तरह श्रद्धालुओं में वितरित किया जाए, यह सब मंदिर के अन्य सेवायतों से विचार-विमर्श करने के बाद ही तय किया जाएगा। अगले दो माह में इस व्यवस्था को शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand