वृंदावन के बाके बिहारी मंदिर में रेलिंग लगने का काम शुरू हो गया है। मेरठ की टीम ने इसे लेकर सर्वे कर लिया है। मंदिर के पीछे के चौक से प्रवेश द्वार तक की पैमाइश हो गई है। 

Railings to be installed soon at Banke Bihari Temple; team from Meerut begins work

श्रीबांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन की व्यवस्थाओं में जुटी हाई पावर्ड कमेटी के आदेश पर मंदिर परिसर में रेलिंग लगाने का काम शुरू हो गया है। मेरठ से आई टीम ने पूर्व में मंदिर का सर्वे किया था। इस दौरान मंदिर के पीछे के चौक से प्रवेश द्वार तक की पैमाइश की गई। टीम के आने के बाद कमेटी के उपाध्यक्ष रिटायर्ड जिला जल ने मंदिर पहुंचकर स्थिति देखी।

श्री बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन कराने के लिए मंदिर में रेलिंग लगाई जाना प्रस्तावित था। इस काम के लिए मेरठ की कंपनी को टेंडर दिया गया था। पिछले दिनों रेलिंग मंदिर परिसर में आ गई थी, लेकिन नववर्ष भीड़ के कारण कार्य को टाल दिया था। अब काम शुरू हो गया है।

मंगलवार को रेलिंग लगाने वाली टीम मंदिर में पहुंची और पूरा सर्वे किया। अगले सप्ताह तक रेलिंग का कार्य पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। सेवायत दिनेश गोस्वामी का कहना है कि रेलिंग लगते ही मंदिर में काफी राहत मिलेगी। श्रद्धालुओं का मंदिर में ठहराव न हो, इसलिए पुलिसकर्मी और प्राइवेट सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जो कि श्रद्धालुओं का आगे बढ़ाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand