वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर चार लाख श्रद्धालु पहुंचे। धक्का-मुक्की के बीच सभी ने दर्शन किए। भीड़ के दबाव में महिलाएं और बच्चे चीख पड़े।
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को धक्का-मुक्की के बीच चार लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर के पट खुलने से डेढ़ घंटे पहले ही मंदिर के द्वार से लेकर परिक्रमा मार्ग तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई। मंदिर के गेट संख्या दो और तीन पर भक्तजन कीर्तन भजन के साथ पट खुलने का इंतजार करते दिखे। धीरे-धीरे द्वार से लेकर जुगल घाट तक दूसरी ओर विद्यापीठ चौराहा तक श्रद्धालुओं की कतार लग गई।प् सुबह साढे आठ बजे मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने मंदिरों में प्रवेश किया। देखते ही देखते मंदिर का चौक, पीछे का चबूतरा और जगमोहन दोनों ओर से खचाखच भर गए।