बांकेबिहारी मंदिर की दान पेटिका से चोरी के मामले में एक बैंककर्मी पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। वहीं जांच में दोषी मिलने पर दूसरे बैंक कर्मी को निलंबति कर दिया गया है।

वृंदावन में पिछले दिनों श्रीबांकेबिहारी मंदिर की दान पेटिका से लाखों रुपये की चोरी के मामले में बैंककर्मी अभिनव सक्सेना को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था, लेकिन उससे दोस्ती निभाने में एक और बैंक कर्मचारी को बैंक में आंतरिक जांच में दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया। अभी जांच जारी है कुछ और लोगों पर गाज गिरने के संकेत हैं।
चोरी के इस मामले में बैंक अपने स्तर से जांच कर रही है। आंतरिक जांच के बाद वृंदावन शाखा में तैनात क्लर्क वीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वीरेंद्र को दान राशि गणना टीम का लीडर बनाया गया था लेकिन आरोप है कि उसने गंभीर लापरवाही बरती। जिससे मुख्य आरोपी बैंक अफसर अभिनव सक्सेना बिना अधिकृत नामांकन के बाद भी मंदिर में धनराशि की गणना में पहुंचा था।