कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने सख्ती की और मंगलवार से समय बदलने के आदेश जारी कर दिए। जिलाधिकारी और एसएसपी से भी कहा कि जो व्यवस्थाएं बनाई हैं, उनका सख्ती से पालन कराएं। मंगलवार सुबह सेवायतों के साथ यजमानों के प्रवेश पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।

श्रीबांकेबिहारी मंदिर इन दिनों देश विदेश में सुर्खियों में छाया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंदिर प्रबंधन के लिए गठित हाईपावर्ड कमेटी के तेवर अब सख्त हैं। किसी भी काम में कमेटी अब लापरवाही नहीं चाह रही है। इसलिए दर्शन की नई समय सारिणी सख्ती से लागू की गई। आम दिनों में लोगों के दर्शन से पहले सेवायत और उनके शिष्य मंदिर में रहते थे, लेकिन अब यह नहीं चलेगा।मंदिर में वही सेवायत ही पहले प्रवेश पा सकेंगे, जिनकी उस दिन सेवा है। इस बात पर मंदिर में तैनात प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों और सेवायतों में कहासुनी हो गई।
हाईपावर्ड कमेटी ने मंदिर में सेवायतों के प्रवेश से लेकर दर्शन के समय में बदलाव किया था। इस बदलाव के बाद विरोध शुरू हुआ तो कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने सख्ती की और मंगलवार से समय बदलने के आदेश जारी कर दिए। जिलाधिकारी और एसएसपी से भी कहा कि जो व्यवस्थाएं बनाई हैं, उनका सख्ती से पालन कराएं। मंगलवार सुबह सेवायतों के साथ यजमानों के प्रवेश पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया और कहा कि आम लोगों के लिए दर्शन खुलेंगे, तभी यजमान और सेवायतों के शिष्य जा सकते हैं।
इस पर कुछ गोस्वामियों की सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। सेवायत हिमांशु गोस्वामी ने कहा कि कमेटी का रवैया ठीक नहीं है। वह पूजा पद्धति में बदलाव करना चाहती है। वह किसी की सुन भी नहीं रही है। वह इसकी शिकायत सुप्रीम कोर्ट में ही करेंगे।