वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में वीआईपी को राहत मिली है, वहीं आम श्रद्धालुओं की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। आइये बताते हैं क्या हुआ है बदलाव…

VIP Zone Expanded at Banke Bihari Temple Common Devotees Struggle in Heavy Crowd

वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए वीआईपी को राहत दी गई है, लेकिन आम श्रद्धालु भीड़ में ही फंसकर अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर प्रबंधन ने परिसर में लगे वीआईपी कठघरे को और भी बढ़ा दिया है। पूर्व में लगे छोटे कठघरे को वहां से हटा दिया गया था। अब वीआईपी गैलरी और बढ़ी हो गई है।

श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन व्यवस्था को मजबूत करने के प्रयास में प्रबंधन ने वीआईपी के लिए सुविधा बढ़ाने का काम किया किया है। अभी तक श्रद्धालुओं के हित की बात की जा रही थी, लेकिन अभी केवल वीआईपी का ध्यान रखा गया है। मंदिर में पूर्व जिस वीआईपी कठघरे को हटाया गया था लेकिन अब उसे तीन गुना बढ़ा कठघरा मंदिर में लगाया गया है। इस कठघरे में केवल वीआईपी को ही आने दिया जा रहा है। कुछ सेवायतों को भी अंदर जाने की इजाजत हैं। आम श्रद्धालु भीड़ में फंसकर ही ठाकुर जी के दर्शन कर रहे हैं। कठघरे का दायरा बढ़ने से मंदिर प्रांगण पहले से और भी छोटा हो गया है। भीड़ बढ़ने के कारण हालात खराब हो रहे हैं। रविवार को मंदिर में मौजूद भीड़ एक दूसरे को धक्का देकर दर्शन के लिए आगे बढ़ रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand