हर साल की तरह इस वर्ष भी हृषिकेश बसंतोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। रविवार को भरत मंदिर परिसर में बसंतोत्सव का आगाज होगा। आयोजन समिति के संयोजक हर्षवर्द्धन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष आयोजन को भव्य बनाया जा रहा है। 6 दिवसीय समारोह के दौरान सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालेे विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या के तहत लोक कलाकारों के साथ ही भजन संध्या भी आयोजित होगी। कहा कि समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।