वाराणसी में डिवाइडर पर बने मंदिरों के चित्र को लेकर सपा कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने डिवाइडर को पेंट करते हुए विरोध जताया और कहा कि आस्था और श्रद्धा से जुड़े प्रतीकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Samajwadi Party workers protested against pictures of temples made on dividers in Banaras

वाराणसी में डिवाइडर पर बनाए गए मंदिरों और घाटों के चित्रों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि डिवाइडर और दिवारों पर मंदिरों के चित्र बनाने से उन पर गंदगी फैलने का खतरा रहता है, जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंच सकती है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने डिवाइडर पर बने चित्रों पर पेंट लगाकर विरोध दर्ज कराया। सपा युवजन समाज के कार्यकर्ताओं ने इसे एक मुहिम का रूप देते हुए प्रशासन से मांग की है कि धार्मिक स्थलों के चित्र सार्वजनिक स्थानों पर न बनाए जाएं।

इस दौरान समाजवादी नेता किशन दीक्षित के साथ कई युवा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि आस्था और श्रद्धा से जुड़े प्रतीकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand