काशी की गलियों में अब वैदिक मंत्रोच्चार और पंचाक्षरी मंत्र गूंजेगा। कालभैरव मंदिर जाने वाले मार्ग पर ऑडियो सिस्टम लगा। इसके अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक ऑडियो सिस्टम लगाए जा रहे हैं। इस सिस्टम से तीन बार ओम और एक बार ओम नमः शिवाय की धुन बजेगी।

Audio systems will play Vedic Mantra and Panchakshari mantras in streets of Varanasi

काशी की गलियों में सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार और पंचाक्षरी मंत्र की धुन गूंजेगी। यह व्यवस्था आकाशवाणी के माध्यम से की जाएगी। इसके जरिये पर्यटकों को धर्म, अध्यात्म, संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व की जानकारियां दी जाएंगी। योजना के तहत काल भैरव मंदिर चौराहे से मैदागिन चौराहे, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेध घाट तक ऑडियो सिस्टम लगाए जा रहे हैं।

काल भैरव मंदिर के मार्ग पर ओम और ओम नमः शिवाय की ध्वनि गूंजती रहेगी। इससे काशी की प्राचीन परंपराओं को आधुनिक तकनीक के माध्यम से जीवंत बनाए रखने में मदद मिलेगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने बताया कि साउंड सिस्टम लगवाए जा रहे हैं।

वीडीए के अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा ने बताया कि काल भैरव चौराहे से मंदिर जाने वाले मार्ग तक ऑडियो सिस्टम लगवाए जा चुके हैं। इसमें 3 बार ओम और एक बार ओम नमः शिवाय की धुन बजेगी। इस योजना का उद्देश्य पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को काशी के प्रमुख मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की जानकारी देना जिससे उन्हें शहर की धार्मिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को समझने में सहायता मिले सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand